jaipur में आधी रात मचा बवाल पुलिस लाइन से बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल

jaipur

jaipur में आधी रात मचा बवाल , पुलिस लाइन से बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल , जानिए क्या है पूरा मामला

jaipur
jaipur

https://chanakyaworldtv.com/

बता दे की देर रात तक एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई अधिकारी की नींद उड़ी रही मौके पर मौजूद रहे अधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास करते रहे।

jaipur रामगंज के हीदा की मोरी इलाके में शुक्रवार देर रात एक ई-रिक्शा और बाइक के बीच टक्कर के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। ई-रिक्शा चालक के समर्थन में सैकड़ों लोग रामगंज चौपड़ और थाने में एकत्रित हो गए। दूसरी ओर, बाइक चालक के समर्थन में लोग हीदा की मोरी पर जुटे और रामगंज चौपड़ की ओर बढ़ने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के बाद ई- रिक्शा चालक व उसके साथियों ने बाइक चालक की पिटाई कर दी थी। घटना के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे तक दोनों पक्ष आमने-सामने डटे रहे, जबकि उनके बीच में पुलिस बल तैनात था।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि इलाके में तनाव को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। उन्होंने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। देर रात तक एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास करते रहे।

दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल बुलाया गया और आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर तैनात किया गया है।

jaipur पुलिस ने जीता जनता का दिल कैसे जयपुर पुलिस ने चोरी हुए 533 मोबाइल जनता को लोटाए जनता ने खुश होकर करा पुलिस को धन्यवाद

jaipur एमटेक किया RAS में 235 रेंक हासिल करने के बावजूद आखिर क्यों छोड़ी अंकित ने नौकरी

Jaipur तीन दिन बाद 6 जिलों में बारिश की संभावना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *