RAJSAMAND // ब्यावर क्षेत्र में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

राजसमंद जिला आबकारी विभाग ने ब्यावर क्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त शिव प्रकाश नकटे के निर्देश पर राजसमंद और ब्यावर की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

टीम ने भीम से पकड़े गए आरोपी वीरेंद्र सिंह उर्फ बंटी की निशानदेही पर दबिश दी। मौके से 10 लीटर स्प्रिंट, नकली शराब से भरे तीन कार्टून, पैकिंग मशीन, ब्रांडेड कंपनियों के ढक्कन, नकली होलोग्राम और अन्य संदिग्ध सामान जब्त किए गए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
कार्रवाई के दौरान टीम ने दिलीप सिंह निवासी ढोला भाटा को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी, सहायक अधिकारी विकास चंद्र, आबकारी निरीक्षक कविता चरण और चक्रवर्ती सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट
TONK // राजस्थान मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष का टोंक दौरा