TONK // जेल निरीक्षण में बंदियों की समस्याएँ सुनीं

राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जी.आर. मूलचंदानी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला कारागृह का निरीक्षण किया और जेल अधीक्षक जयसिंह से बंदियों की संख्या, परिजनों से मुलाकात का समय, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति और रिकार्ड की जानकारी ली।
जस्टिस मूलचंदानी ने कारागृह में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक जसवंत चौधरी से दवाइयों, मेडिकल संसाधनों और बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बंदियों से सीधे बात कर उनकी समस्याएँ सुनीं और जेल अधीक्षक को समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बंदियों को पेशियों की जानकारी देने, विधिक सहायता उपलब्ध कराने, परिजनों से मुलाकात व फोन पर बात करने की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि परिजनों को मिलने के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े। जस्टिस मूलचंदानी ने जेल में नाश्ते-भोजन की गुणवत्ता और शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के आदेश भी दिए।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश टोंक दिनेश कुमार जलुथरिया, निवाई के उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह और जिला कारागृह स्टाफ मौजूद रहा। इसके बाद जस्टिस मूलचंदानी ने सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों से मानव अधिकार संबंधी लंबित प्रकरणों पर चर्चा की।
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK // ब्रह्माकुमारीज़ राजयोग भवन में अलौकिक जन्मोत्सव