SAWAI MADHOPUR // गजानंद और बप्पा के जयकारों के साथ शहर में उमड़ा उत्सव का सैलाब

खण्डार शहर में गणपति महोत्सव बडी़ धूमधाम से मनाया जा रहा है शहर में अनेक जगह गणेश जन्मोत्सव की धूम रही। विनायक सेवा समिति के द्वारा शहर के विभिन्न मार्गो से जीवंत एवं सजीव झांकियों से सजी भव्य शोभायात्रा निकाली गई सबसे पहले भूतेश्वर महादेव पुरानी कचहरी पर भगवान गणेश जी का पूजन किया और आरती उतारी गई उसके बाद रवाना हुई जिसमें सबसे आगे भगवान गजानन का विमान चल रहा था उसके बाद गणेश जी की रिद्धि सिद्धि सहित सपरिवार झांकिया चल रही थी इसके बाद श्रीराम दरबार जिसमे प्रभु राम मां जानकी लक्षमण और हनुमान जी की झांकिया चल रही थी।

ठीक उसके पीछे भगवान शंकर और मां पार्वती की झांकी चल रही थी। उसके बाद शेष सैय्या पर विराजित भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की झांकिया चल रही थी बैण्ड बाजे और डी जे की धुन पर नाचते गाते हुए युवक गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आके जयकारो के साथ चल रहे थे झांकियों को अदभुत लाईटिंग और फूलो से सजाया गया था।
सारा खण्डार शहर झांकिया देखने को उमड़ पड़ा। यह शोभायात्रा भूतेश्वर महादेव पुरानी कचहरी से शुरू होकर पोस्ट ऑफिस मुख्य बाजार होकर शुक्ला कालोनी होते हुई खण्डार तिराहा से गुजरती हुई अस्पताल के सामने से सब्जी मण्डी होकर रामलीला मैदान से गीताभवन पहुंच कर भगवान की आरती उतारी गई उसके पश्चात प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट