KUSHALGARH // नगर में 10 दिन तक गणपति महोत्सव, आकर्षक झांकियों और आरती का आयोजन

कुशलगढ़ नगर में सुबह से ही गणेश उत्सव की धूम देखी गई नगर में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक गणेश उत्सव मनाया जाएगा 27 अगस्त सुबह से ही सभी पांडालों में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना एवं पूजा अर्चना की गई सबसे पहले गणेश मंदिर जो प्राचीन गणेश जी का मंदिर है वहां गणपति की प्रतिमा पूरे विधि विधान से स्थापित कर पूजा मंदिर के पुजारी कैलाश जोशी द्वारा की गई ।एवं आज की प्रथम आरती का लाभ दिलीप टेलर एवं सारीका टेलर के द्वारा की गई।

कुशलगढ़ नगर क्षेत्र में इस बार ज्यादा ही गणेश चतुर्थी की धूम दिखाई दे रही है सभी पांडालों में एक से बढ़कर एक मूर्तियां स्थापना की गई है। सभी अपने-अपने ग्रुप के द्वारा ढोल नगाड़ों से गणेश प्रतिमाओं को लाते देखे गए जिसमें पीपली चौराहा, आदित्य मित्र मंडल, दयानंद मार्ग , सिद्धिविनायक गांधी चौक का राजा ,फाइटर ग्रुप आदि ग्रुपों की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र है।

आज से 10 दिनों तक अलग-अलग जगह पर अलग-अलग ग्रुप द्वारा आरतिया उतारी जाएगी। 27 अगस्त गणेश स्थापना एवं आरती का लाभ जगह-जगह पर लग-लग रहा जिसमें दयानंद मार्ग पर स्थापित मूर्ति की स्थापना एवं आरती का लाभ नितेश जी बैरागी एवं सिद्धिविनायक गांधी चौक का राजा की आरती का लाभ राहुल पांडिया परिवार ने लिया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
कुशलगढ़ से लीना ठाकुर की रिपोर्ट
SAWAI MADHOPUR // खंडार में गणपति महोत्सव की भव्य शोभायात्रा