BIKANER // अपहरण, अवैध हथियार और कब्जे के मामलों में वांछित असलम शाह पीर को छत्तरगढ़ पुलिस ने हिसार से दबोचा

छत्तरगढ़ पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। चार महीने से अपहरण, अवैध हथियार सप्लाई और कब्जा जैसे गंभीर मामलों में फरार चल रहे वांछित आरोपी असलम शाह पीर को पुलिस टीम ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई न सिर्फ आमजन में विश्वास पैदा करती है, बल्कि अपराधियों के लिए चेतावनी भी है।
इस ऑपरेशन को बीकानेर पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के निर्देशन में अंजाम दिया गया। वहीं, खाजूवाला वृत्ताधिकारी के पर्यवेक्षण और थानाधिकारी भजनलाल के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल शैर सिंह, कांस्टेबल भानुप्रताप, पारसराम और अमरजीत की विशेष टीम ने यह कार्रवाई हरियाणा के हिसार में की।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
पुलिस के अनुसार, आरोपी असलम शाह (पुत्र पीर नूर शाह, निवासी लालसर, थाना जामसर, जिला बीकानेर) बीते चार महीनों से फरार था। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने हनुमानगढ़, हिसार, दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों में शरण ली, लेकिन छत्तरगढ़ पुलिस की सतत निगरानी, रणनीतिक योजना और पुख्ता खुफिया सूचना के चलते उसे हिसार से पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
इस कार्रवाई के लिए थानाधिकारी भजनलाल और उनकी टीम की चौतरफा सराहना हो रही है। यह ऑपरेशन कानून व्यवस्था पर लोगों के भरोसे को और मजबूत करता है और अपराधियों को यह स्पष्ट संदेश देता है कि चाहे वे कितनी भी चालाकी से क्यों न छिपें, कानून के हाथ लंबे होते हैं। छत्तरगढ़ पुलिस की यह कार्रवाई कानून के राज और जनता की सुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण बनकर सामने आई है।
बीकानेर से शिव तवनिया की रिपोर्ट
TONK // हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई जान, टोंक में सड़क पर फूटा गुस्सा
BANSWARA // अरथूना में ग्राम विकास अधिकारी संघ के चुनाव सम्पन्न