TONK // सड़कों पर भरा पानी, बाजारों में आवाजाही हुई बाधित, राहगीरों को उठानी पड़ी भारी परेशानी

टोंक जिला मुख्यालय पर आज दोपहर बाद रूक रूक कर जोरदार बारिश हुई। जिसके चलते अवागमन बाधित रहा।

साथ ही मुख्य बाजारों में सड़कों पर पानी ही पानी हो गया जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। देर देर तक राहगीर रास्ते में खड़े रहे। जिसकी वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK // धर्म ही मरण को बनाता है सुमरण – आचार्य वर्धमान सागर जी
TONK // न्यायिक कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, न्यायालय कार्य रहा ठप