BARMER // रात 3 बजे कमरे में वारदात, पत्नी की गर्दन काटी, मर्डर के बाद जोधपुर भाग रहा था आरोपी पति

बाड़मेर जिले में पति ने पत्नी की तलवार से गला काट कर की हत्या, मर्डर के बाद पति मोइम खान (37) जोधपुर भागने की फिराक में था लेकिन बीच रास्ते में ही पुलिस ने हिरासत में लिया।
बाड़मेर जिले के गिराब थाना के कुम्हारों की ढाणी स्थित हरसाणी की घटना है, रात करीब 3 बजे मोइम ने रहमू के गर्दन पर वार कर हत्या की थी घर के सारे लोग बाहर सो रहे थे, दोनों कमरे के अंदर ही थे रात में पति ने पत्नि की गर्दन पर तलवार से हमला कर दिया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
सुबह घर वालो को पता चला, उन का शोर सुन कर आस पास के लोग भागे आये, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय उस का पति शव के पास नहीं था, सूचना मिली की वो जोधपुर की बस में बैठा था, पुलिस ने पीछा कर रास्ते में हिरासत में लिया, पति ने अभी तक हत्या करने का कारण नहीं बताया है, घर में माता- पिता और उन्ह के तीन बच्चे है, मोइम बिल्डिंग बनाने की कारीगरी का काम करता है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर हेड से हुलास जैन की रिपोर्ट