BIKANER // बीकानेर भाजपा ने तय की जयंती की रणनीति, हर बूथ पर होंगे कार्यक्रम

बीकानेर में 4 जुलाई 2025 को आज बीकानेर भाजपा कार्यालय में आगामी 6 जुलाई को भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं महान राष्ट्र चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती को लेकर बीकानेर देहात जिला की तैयारी बैठक में देहात के सभी सताईस मंण्डलों में हर बुथ पर संयोजक व वक्ता तय किये गये। कार्यक्रम प्रभारी नरेन्द्र यादव ने बुथ स्तर पर मुखर्जी की जीवनी व सेवा कार्यों को लेकर विचार व्यक्त किये।
जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डाला । ज़िलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने जनसंघ की विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने में मुखर्जी के योगदान व सतत जनसंपर्क की व्युह रचना तय करते हुये केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने में सभी कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
जिला बैठक के बाद बिछवाल मंडल की बैठक रखी गई। बैठक में सोशल मीडिया संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत, दलिप सिंह राजपुरोहित, भवानी पाईवाल सोहनलाल प्रजापत श्यामसुन्दर शर्मा श्रवण ठाकरानी लक्ष्मण प्रजापत पवन स्वामी किसन प्रजापत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BIKANER // चलती 108 एंबुलेंस में जन्मी बच्ची, मां और बेटी दोनों सुरक्षित