Banswara//बांसवाड़ा मिरासी समाज ने नारियल हवन किया 20 परिवारों ने अपनाया हिन्दू धर्म

Banswara//भारत माता मंदिर के रामस्वरूप महाजन के सानिध्य मे किया हवन पूजन
Banswara//जिले मे गढ़ी के मोर गांव में पूर्णिमा पर मंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हनुमान जन्मोत्सव पर मिरासी समाज की घर वापसी कार्यक्रम हुआ। विश्व हिंदू परिषद की ओर से भारत माता मंदिर के रामस्वरूप महाराज के सानिध्य में यज्ञ और हनुमान चालीसा पाठ हुआ रामस्वरूप महाराज ने कहा कि जो लोग धर्म की मझधार में फंसे हैं, वे धीरे-धीरे सनातन धर्म की ओर लौट रहे हैं। रेबारी समाज के साथ रहने वाला मिरासी परिवार वर्षों से वंचित और शोषित रहा है। फिर भी वह हिंदू धर्म को मानता है और भैरवजी में आस्था रखता है। रामस्वरूप महाराज ने कहा कि सरकार को चाहिए कि मिरासी समाज और उनके बच्चों को उचित स्थान का दर्जा दे। इससे वे पूरी तरह से सनातन धर्म को स्वीकार कर सकें। बांसवाड़ा और डूंगरपुर में रहने वाले कई मिरासी परिवारों ने इस अवसर पर हवन यज्ञ में आहुति दी। उन्हेंनि रामस्वरूप महाराज से आशीर्वचन लेकर स्वयं को सनातनी के रूप में स्वीकार किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाहक अशोक सुथार, डॉ. विवेकानंद विकास, कैलाश जायसवाल, श्याम भाई, रमेश तेली, विद्या सिंह निनामा और लबाना समाज के गुरु भवानी नाथ महाराज ने सामाजिक समरसता पर विचार रखे। भारत माता मंदिर गुरुकुलम के छात्रों ने हनुमान चालीसा और मंत्रोच्चार किया। उन्होंने सभी से आहुतियां दिलवाई। इस दौरान धर्मेंद्र विस्तारक, सुभाष भट्ट आदि मौजूद रहे
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en