KHAIRTHAL-TIJARA // तिजारा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अन्त्योदय संबल पखवाड़ा जनसभा को किया संबोधित

KHAIRTHAL-TIJARA

KHAIRTHAL-TIJARA // तिजारा के असलीमपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत जनसभा को किया संबोधित, योजनाओं के लाभार्थियों को बांटे प्रमाण पत्र और चेक

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

खैरथल के तिजारा में जयपुर से 4 जुलाई को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार को ग्राम असलीमपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। गांवों में इन शिविरों के माध्यम से पानी, बिजली, स्वच्छता से जुड़े विभिन्न कार्य प्रमुखता से किए जा रहे हैं।

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

वहीं हर पात्र परिवार तक आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं पशुओं का टीकाकरण भी किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के जीवन स्तर को बेहतर करने का काम किया है। वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में मिलेगी बिजली देने का वादा किया।

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

केन्द्रीय मंत्री यादव ने कहा बीडा के माध्यम से भिवाड़ी, नीमराणा और अब बहरोड़ तक सतत विकास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने यहां के ओद्यौगिक क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुए बजट में पॉलिटेक्निक कॉलेज दिया।

KHAIRTHAL-TIJARA
KHAIRTHAL-TIJARA

कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए विभिन्न आधुनिक संसाधन उपलब्ध करवाए गए हैं। जनसभा में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभार्थी रामस्वरूप यादव और कैलाश देवी को सहमति के आधार पर विभाजन का प्रमाण पत्र, रोशन लाल (फार्म पौण्ड योजना), उगनता (तारबंदी योजना), देशराज (ड्रिप फव्वारा संयंत्र), शारदा देवी (मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना) एवं किशनलाल यादव (पीएम सुर्य घर मुफ्त बिजली योजना) को चैक प्रदान किए।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, विधायक महंत बाबा बालक नाथ, सुखवन्त सिंह, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी एवं सहित बड़ी संख्या में आमजन स्थित रहे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा की रिपोर्ट

BHARATPUR // जलभराव व सफाई कार्यों को लेकर निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *