Tonk// हाई कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता ने बार काउंसिल आफ राजस्थान के चुनाव का किया आगाज

राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर के सीनियर अधिवक्ता राजेंद्र सिंह तंवर ने बार काउंसिल आफ राजस्थान के चुनाव का आगाज कर दिया है। इसके लिये बुधवार को जिला एवं सेशन न्यायालय टोंक में अधिवक्ता ठाकुर नरेंद्र पाल सिंह जादौन से मुलाकात की और चुनाव में प्रथम वरीयता प्रदान करने हेतु आग्रह किया। जिस पर अधिवक्ता ठाकुर नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई देते हुए पूरी तरह से उनके साथ देने का आश्वासन दिया।
साथ ही अधिवक्ता इस मोके पर बार टोक के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने भी उन्हें पूर्ण समर्थन प्रदान करते हुए टोंक जिला एवं सेशन न्यायालय के अधिवक्ताओं से सम्पर्क करवाया और उनसे चर्चा की ।साथ ही उन्हे संपूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया । जिला एवं सेशन न्यायालय टोंक के अधिवक्ताओं से मुलाकात करते हुए अधिवक्ता राजेंद्र सिंह तंवर नए 2025 का कैलेंडर और भारतीय न्याय संहिता का शॉर्ट वर्जन भी प्रदान किये ।साथ ही बार काउंसिल आफ राजस्थान के चुनाव में प्रथम वरीयता प्रदान करने का आग्रह किया।
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट