BHARATPUR // जलभराव व सफाई कार्यों को लेकर निर्देश

BHARATPUR

BHARATPUR // भरतपुर जिला कलेक्टर ने जलभराव से निपटने और विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

BHARATPUR
BHARATPUR

भरतपुर, जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने जलभराव की समस्या के लिए टीम भावना व विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र कराने के नगर निगम एवं आरयूआईडीपी के अधिकारियों को दिए निर्देश शुक्रवार को विकास कार्यों व बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने यह निर्देश देते हुए कहा कि शहर में नियमित साफ-सफाई एवं जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नालों की नियमित सफाई, सीएफसीडी कार्य के दौरान किसी भी स्थान पर पानी के बहाव को न रोकने और आसपास के क्षेत्रों के पानी को पम्पिंग द्वारा ड्रेन में डालने के निर्देश दिए।

BHARATPUR
BHARATPUR

जामा मस्जिद से नदिया मोहल्ला, नमक कटरा होकर सीएफसीडी में जाने वाले पानी के बहाव को व्यवस्थित करने के लिए पूरे क्षेत्र के नालों की पूरी तरह सफाई कराने को कहा गया। साथ ही कुम्हेर गेट से पेट्रोल पंप के पीछे होकर जा रहे भूमिगत नाले, पोस्ट ऑफिस, आदर्श कॉलोनी, पुरानी कोतवाली के भूमिगत नालों की सफाई के निर्देश भी दिए गए।

तिलकनगर, इंदिरा कॉलोनी, पैराडाइज़ आवासीय क्षेत्र की जलनिकासी के लिए अतिरिक्त पम्प सेट लगाने, लोहागढ़ स्टेडियम व नुमाइश मैदान में भी पम्प सेट लगाकर स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने बरसात के दौरान शहर में चल रहे आरयूआईडीपी के कार्यों को स्थगित रखने तथा सेवर, हीरादास, गोलमोल बगीची व ब्रह्मचारी कुण्ड के जीर्णोद्धार कार्यों में गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर संबंधित संवेदक के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट

BIKANER // चाण्डासर में पुश्तैनी भूमि का खाता विभाजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *