JAIPUR // मुस्लिम बालिकाओं के नामांकन को लेकर विशेष अभियान, हमीद खान बोले–शिक्षा से ही बदलेगा भविष्य

जयपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बताया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान चलायेगा। इस अभियान के माध्यम से उन परिवारों को जागरूक किया जाएगा, जिनकी बेटियाँ किसी कारणवश विद्यालय नहीं जा रही हैं। मेवाती ने बताया मोर्चा का उद्देश्य बालिकाओं का विद्यालयों में नामांकन बढ़ाना और उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करना है।
साथ ही यह प्रयास किया जाएगा कि उन सामाजिक, आर्थिक या पारिवारिक कारणों की पहचान की जाए, जिनकी वजह से बालिकाएं शिक्षा से वंचित हैं और उन बाधाओं को दूर करने के लिए समुचित कदम उठाए जाएं। मेवाती ने कहा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का यह अभियान समाज में शिक्षा की अलख जगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। जिससे मुस्लिम समाज की बेटियों को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सकेगा।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट