ALWAR // अलवर में 8 माह की गर्भवती नीलम की संदिग्ध मौत, परिवार ने ससुर पर छेड़छाड़ व हत्या की साजिश का लगाया आरोप, न्याय की मांग

अलवर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित भीमनगर में एक आठ माह की गर्भवती विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका नीलम (25) पत्नी सोनू की करंट लगने से मौत बताई जा रही है। पियर पक्ष का आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है।

मृतका के भाई विजेंद्र ने बताया कि वे दौसा जिले के लोटवाड़ा गांव के रहने वाले हैं और डेढ़ साल पहले बहन की शादी अलवर निवासी सोनू से की थी। नीलम का छह साल का बेटा भी है और वह 8 माह की गर्भवती थी। परिजनों ने बताया कि पहले पति सोनू ने फोन कर बताया कि नीलम को हीटर से करंट लगा है, फिर बाद में कहा कुलर से करंट लगा। जब परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, तब तक नीलम की मौत हो चुकी थी।
मृतका के भाई ने यह भी आरोप लगाया कि नीलम का ससुर घोटीराम उसे लगातार छेड़छाड़ कर परेशान करता था। परिवार ने साफ शब्दों में हत्या की साजिश का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
अलवर से शक्ति सिंह की रिपोर्ट
ALWAR // अलवर में रथ यात्रा की तैयारियों का प्रशासन ने लिया जायजा