BIKANER // नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पांच हत्याओं में काट चुका 21 साल जेल में

बीकानेर में अपने ननीहाल सुरजनसर आई 8 वर्षीय व 9 वर्षीय दो मासूम मौसेरी बहनों के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। सीओ श्रीडूंगरगढ़ ने संवेदनशील मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पाक्सो सहित गंभीर धाराओं में दर्ज मामले में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर दोनों बालिकाओं के अपराधी 50 वर्षीय श्रीभगवान पुत्र रूघाराम सोनी निवासी सुरजनसर को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।
विदित रहें आरोपी गांव सुरजनसर से आडसर रोड़ पर शिव मंदिर बना कर उसमें पूजारी बना हुआ था एवं तांत्रिक कार्य भी करता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पूर्व में गांव बीदासर में ज्वैलर्स के घर में लूट एवं पांच निर्मम हत्याएं करने के आरोप में करीब 21 सालों तक जेल काट चुका है एवं कुछ वर्षों पहले जेल से परमानेंट पैरोल पर बाहर आकर आडसर-सुरजनसर मार्ग पर अपना मंदिर स्थापित कर रह रहा था।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
सीओ निकेत पारीक ने बताया कि आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी नंगे पांव घूम रही बालिकाओं को नई चप्पल दिलवाने व प्रसाद खिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया था एवं दुष्कर्म का प्रयास किया था।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BIKANER // नोखा में स्विफ्ट कार से 56 ग्राम एमडी बरामद, 1 युवती सहित 5 गिरफ्तार