BANSWARA // बांसवाड़ा के होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ संचालक समेत तीन गिरफ्तार

बांसवाड़ा शहर के नए बस स्टैंड स्थित प्लाजा होटल में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान होटल के कमरे से एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने होटल संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनके खिलाफ देह व्यापार (निवारण) अधिनियम में मामला दर्ज किया है। पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अजय उर्फ शिवा नामक युवक लड़कियों से देह व्यापार करवा रहा है। इस पर डीएसपी ने फर्जी ग्राहक भेजा। इसके बाद अजय युवती को अपनी मोटर साइकिल से लेकर होटल पहुंचा।
पुलिस का बोगस ग्राहक युवती को लेकर होटल के कमरे में पहुंचा। डीएसपी मीणा ने कोतवाली पुलिस के साथ होटल के कमरे में दबिश दी। होटल के काउंटर से अजय उर्फ शिवा और संचालक दिनेश सिंह राव को पकड़ा गया। कमरे से मेरठ निवासी युवती और बोगस ग्राहक आपत्तिजनक हालत में मिले। पूछताछ में युवती ने बताया कि अजय उसे मेरठ से बुलाकर बांसवाड़ा लाया था। यहां वो किराए पर रहती है।
अजय ग्राहक सेट करता है और ग्राहक मिलने के बाद वो होटल में पहुंच जाती है। डीएसपी मीणा ने बताया कि होटल संचालक ने बिना आईडी प्रूफ और रजिस्टर में एंट्री किए उन्हें कमरा उपलब्ध करवाया। पुलिस ने अजय, होटल संचालक दिनेश और युवती को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल, नकदी और होटल रजिस्टर जब्त किया। कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
ALWAR // कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा आहूजा के पकडे पैर
BANSWARA // 11 कुंडीय महारुद्र याग महोत्सव शुरू पूर्णाहुति 29 मई को