JODHPUR // मदन राठौर बोले- पाकिस्तान की सेना ने छोड़ी सिर्फ फुलझड़ियां

बीजेपी और सर्वसमाज हिन्दू के द्वारा वीर सैनिकों के सम्मान में कल जोधपुर के जालोरी गेट सर्कल से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया ।

एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ियां भी तिरंगा यात्रा में हिस्सा लेने के लिए पहुंची है जिनका जोश और उत्साह तेज धूप को भी मात देती नजर आ रही है। यात्रा में हिस्सा लेने पहुंची नारी शक्ति भी यहां गूंज रहे देशभक्ति गीतों पर झूमतीं नजर आ रही हैं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के साथ जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता-कार्यकर्ता व जनसमुदाय ने राष्ट्रभक्ति की शपथ ली।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा – पार्टी अनुशासन का पालना करना है। ये सामान्य यात्रा नहीं अपितु देश के सैनिकों के सम्मान में है। इसके लिए जरूरी है कि जोधपुर का हर नागरिक इस यात्रा से पहले ली गई शपथ का पालना करने के साथ ही देश की मर्यादा को बढ़ाने में अपना योगदान दे।

बता दे की आयोजित तिरंगा यात्रा के समापन अवसर पर घंटाघर से जोधपुर वासियों को संबोधित करते हुए मदन राठौड़ ने कहा- हमारे देश के वीर जवानों ने लक्ष्य साध कर आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने सिर्फ फुलझड़ियां छोड़ी। जिसे देखकर हमारे बॉर्डर इलाकों में रहने वाले बच्चे भी हंस रहे थे। वहां के बच्चे बता रहे थे कि हमने देखा है कि पाकिस्तान से आने वाली फुलझड़ियों को हमारी सेना आसमान में ही उड़ा रही थी। बच्चे तो ऐसे मजे ले रहे थे जैसे पतंग काटने पर वो काटा, वो काटा कहकर आनंद लेते हैं।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत और समापन के अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, देहात जिलाध्यक्ष त्रिभुवनसिंह भाटी, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शहर विधायक अतुल भंसाली समेत कई नेताओं ने भी संबोधित किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
TONK // ‘नारी तू नारायणी’ के तहत वर्क संस्था ने मनाया ऑपरेशन सिंदूर विजय का गौरव
ALWAR // अलवर में पानी संकट पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आज