BANSWARA // 20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए विधायक जयकृष्ण पटेल, भाजपा ने की सदस्यता रद्द करने की मांग

बीएपी विधायक पटेल रिश्वत लेते गिरफ्तार होने पर उठी इस्तीफा देने की मांग। विधानसभा बागीदौरा के बीएपी विधायक द्वारा विधानसभा में प्रश्न वापस लेने की एवज में बीस लाख रुपए को रिश्वत नकद लेने विधायिका की कार्यवाही को प्रभावित किया है, 20 लाख की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल के निलंबन को लेकर भाजपा मुखर हुई।

बीएपी विधायक के विधानसभा राजस्थान की सदस्यता रद्द करने को लेकर बुधवार को पुराने बस स्टेण्ड परिसर में भारतीय जनता पार्टी बागीदौरा द्वारा सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि बीएपी विधायक ने कई जगहों पर काम बंद करवाने की धमकी देकर ठेकेदारों से पैसे मांगे और साथ ही क्षेत्र के जनता से विकास के झूठे वादे कर वोट मांगे।

जिला प्रमुख रेशम मालवीया , खेमराज गरासिया, सुभाष तम्बोलिया, पूर्व मंत्री धनसिंह रावत, बागीदौरा प्रधान सुभाष खराड़ी, आनंदपुरी प्रधान हरिशंकर देवतरा, लालसिंह पाटीदार, विनोद डामोर, दल सिंह कटारा ने संबोधित करते हुए कहा कि बीएपी विधायक ने लोकतंत्र की पवित्रता भंग की है। जिससे क्षेत्र व समाज शर्मसार हुआ है बीएपी विधायक को रंगे हाथ एसीबी ने गिरफ्तार किया है इन्हें नैतिकता से इस्तीफा देना चाहिए।
सभा के बाद रैली के रूप ने समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पर राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। सभा में कृष्णा कटारा, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार, लालसिंह पाटीदार, राजेंद्र , मनीष, सुरेश, प्रकाश, कपिल, राजेश, जिला परिषद सदस्य ललित पाटीदार, अक्षयराज पाटीदार, खुशवंत पाटीदार, वालेगभाई पटेल , बालमुकुंद दवे धर्मेंद्र उपाध्याय, रतन सिंह गवारिया, केसरीमल, नरेश, गोविंद दायमा, प्रदीप दीक्षित, धनपाल जैन दिलीप जैन, चंद्रकांत खोडनिया , कमलेश तंबोलिया, लाल सिंह पाटीदार सहित बागीदौरा, गांगड़तलाई व आनंदपुरी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट
ALWAR // पाबू जी धाम के सेवकों ने निभाया भाईचारा, मुस्लिम बेटियों की शादी में दिया कन्यादान
BIKANER // खाजूवाला में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 90 किलो डोडा पोस्त बरामद