Jodhpur// जोधपुर में बड़ी मात्रा में नकली नोटों वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jodhpur//राजस्थान पुलिस ने जोधपुर के मंडोर छत्र घर में निकली नोट बनाने वाले 2आरोपी को किया गिरफ्तार ।
Jodhpur//बताया जा रहा है डीएसटी पूर्व की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम जोधपुर मंडोर मंडी में कार्रवाई में 7.50 लाख के नकली नोट मिलने की जानकारी सामने आई है सभी 500 के नोट किया बरामद मंडोर जोधपुर पुलिस पूर्व के डीसीपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि मंडोर मंडी इलाके में एक घर में दो लोग नकली नोट छाप रहे थे जिनके पास से 7 लाख 50 हजार रुपए नकली नोट 500 के पकड़े है साथ ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं
जोधपुर से दिनेश गोयल की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//पुलिस ने सुने मकानों से चोरी करने वाली गैंग का किया पर्दाफाश