Baran//पहलगांव आतंकी हमले के मृतकों को श्रृदाजंलि स्वरूप रक्तदान शिविर

Baran//रक्तकोष फाउंडेशन, समर्पण ब्लड डोनर और नवोन्मेष सेवा समिति की पहल पर जम्मू कश्मीर के पहलगांव आतंकी हमले मे मारे गये मृतकों को श्रृदाजंलि स्वरूप आपातकाल मे रक्तदान शिविर निजि ब्लड बैंक कोटा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
Baran//कार्यक्रम संयोजक ध फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनिल मर्मिट ने बताया है कि पहलगांव मे मृतक सभी 28 व्यक्तियों को श्रृदाजंलि देकर रक्तदान शिविर का प्रारंभ किया गया। रक्तदान करने वालों को निदेशक निकुंज कम्प्यूटर योगेश नामा, कोषाध्यक्ष नवोन्मेष सेवा समिति धर्मेन्द्र कटारिया, समिति सदस्य सद्दाम हुसैन, अमन वैष्णव, अध्यापिका कवयित्री नेहा खिंची आदी व्यक्तियों ने रक्तदान किया। फाउंडेशन जिला सचिव साजिद खान ने बताया है कि डॉ. सौरभ ग्रुप्ता के दिशानिर्देशन में व नवोन्मेष सेवा समिति के पदाधिकारी राजबसंत सिंह सिसोदिया के सहयोग से रक्तदान शिविर हुआ। शिविर में दीया मर्मिट, कॉरर्डिनेटर अतुल गुप्ता, टेक्निशियन आनंद मीणा आदी मौजुद रहे
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Banswara//सदर थाना क्षेत्र के तलवाड़ा नेशनल हाईवे 927 ए का मामला।