Tonk//सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि., बैंक की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया

Tonk

Tonk//टोक ।आज टोक जिले के हाली देवरा बालाजी सोनवा में ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. व

Tonk
Tonk

Tonk//सैन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि., बैंक की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में लाभार्थी राजी देवी को दस लाख रुपये (₹10,00,000/-) कीराज्य सहकार व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का चेक वितरण किया गया ।

Tonk//समारोह मे मुख्य अथिति जिला प्रमुख टोंक श्रीमती सरोज बंसल द्वारा राजी देवी लाभार्थी को दिया गया lइस मोके पर जिला प्रमुख बंसल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसान भाइयों के साथ हमेशा है, यदि कोई दुर्घटना घटित हो जाती है तो सरकार ने उसकी भी व्यवस्था की है, दुर्घटना घटित होने पर आज लाभार्थी को यह लाभ दिया गया है lइस अवसर पर उमराव सिंह चैयरमैन केवीएस टोंक, माया देवी प्रशासक सोनवा,सीताराम जी बाबा, हनुमान सेन के व्यवस्थापक सोनवा,प्रहलाद सिंह सेवानिवृत्ति तहसीलदार, पूर्व उप सरपंच सोनवा गिरिजा कवर,बनवारी लाल बैरवा समाज सेवी,राजेन्द्र सिंह,केवीएस उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर,हनुमान यादव,रामलाल गुर्जर सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित थे l

टोक सा अशोक शर्मा की रिपोर्ट

 https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en

https://x.com/rajsthan15735

Banswara//बांसवाड़ा मांगे नहीं मांगने को लेकर नरेगा कार्मिको ने दिया मुख्य मंत्री के नाम विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *