Bharatpur//भरतपुर शहर के बीनारायण क्षेत्र मे जाटव समाज के लोगों ने की सड़क जाम।

Bharatpur//भरतपुर- शहर के बी नारायण क्षेत्र के पास स्थित रैगर मौहल्ला के जाटव समाज के लोगों ने नगर निगम द्वारा कराए जा रहे पुलिया निर्माण से नाराज होकर बिजली घर से काली बगीची जाने मुख्य सडक को जाम कर दिया।
Bharatpurघटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एवं क्यूआरटी टीम द्वारा प्रदर्शन करने वालो को खदेड़कर सड़क जाम खुलवाया।सात दिन पहले भी नगर निगम द्वारा पुलिया निर्माण का काम शुरू किया गया था जिसे स्थानीय जाटव समाज के लोगों ने विरोध कर रूकवा दिया था।मंगलवार को पुन: जब नगर निगम टीम प्रताप सैनी के घर के बाहर पुलिया निर्माण करवाने के लिए पहुंची तो रैगर मोहल्ले के लोगो ने पुलिया निर्माण का विरोध करते हुए काली बगीची से बीनारायण गेट जाने वाले रास्ते पर जाम लगा दिया।बताया गया है कि लोग पुलिया का विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस पुलिया का रास्ता अंबेडकर पार्क के अंदर से होकर निकलेगा जबकि 13 साल पहले जब हमारी पुलिया को तोड़ा गया था तब यहां अंबेडकर पार्क नहीं था।भरतपुर से राकेश तंवर की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en