Tonk//नई दिल्ली में आयोजित लोक सेवा दिवस कार्यक्रम मे टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक का नाम लिया है यह क्षण हमारे लिए गौरव मय है l

Tonk//टोक।आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित लोक सेवा दिवस कार्यक्रम मे टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक का नाम लिया है यह क्षण हमारे लिए गौरव मय है l
Tonk//इसके लिए जिला कलेक्टर महोदया एवं प्रशासनिक अधिकारियों का टोंक जिला प्रमुख श्रीमती सरोज बंसल ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है lप्रधानमंत्री ने बताया कि भारत में चल रही कई योजनाओं के इंडिकेटर में शानदार प्रगति हुई है कुछ स्थान तो राज्य की प्रगति दर से भी आगे निकल गए हैं जिसमें राजस्थान के टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक 2 साल पहले आंगनबाड़ी केदो में बच्चों के मेजरमेंट एफिशिएंसी में 20% तक की प्रगति थी जो अब 99% से अधिक हो गई है जो एक उल्लेखनीय कार्य है।टोक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर के बिन्दायका थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई