Bikaner//राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास पंचायत राज्य व शिक्षा मंत्री का गोचर भुमि अतिक्रमण पर बडा बयान

Bikaner//राजस्थान प्रदेश सरकार के मदन दिलावर कद्दावर नेता द्वारा गोचर भुमि पर गौवंश संरक्षण पर बडा बयान दिया
Bikaner//गौ मात पर आ रही समस्या पर दिया महत्वपूर्ण बयान जहाँ घर घर गौमाता थी सामुहिक गौ माता को चराने का काम था, जमीन खाली थी आज इस समय पर गोचर भुमि पर अतिक्रमण को लेकर आ रही,चारागाह भुमि पर गोवंश कि समस्या पर बडा बयान दिया,करोडो कि भुमि पर कब्जा किया है, उसी बजार भांव से रहेगी वसुली घर या मकान तक सब से लिया जायेगा जुर्माना, जितने वर्ष का रहा कब्जा, होगी वसुली लाया जायेगा प्रदेश मे बील ओर बनेगा उस पर कानून ओर खाली करवाई जायेगी जमीन, अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि गौ रक्षक संगठनों द्वारा व राजस्थान गो सेवा समिति द्वारा लम्बे समय से लडाई लडी जा रही है, उसका बडा योगदान रहा है, साथ हि प्रदेश भर मे सरकार मे मंत्री के बयान का गो भक्तो द्वारा समर्थन दिया गया बीकानेर से शिव तवानियां कि रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Jaipur//जयपुर के बिन्दायका थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई