khirthal//स्कूल की छत गिरने से घायल हुई बच्चियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके घर हरसौली मिलने पहुंची एसडीएम कोटकासिम रेखा यादव

khirthal//घायल बच्चियों से मिल उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वही परिजनों को हर संभव मदद का दिया आश्वासन।
khirthal//वही गंभीर रूप से घायल बच्ची पारुल मेघवाल का अभी भी अलवर में चल रहा है ईलाज ।वही गंभीर रूप से घायल बच्चियों की परिजनों ने एसडीएम रेखा यादव से दोषियों पर कारवाई करने की मांग की जिस पर एसडीएम ने परिजनों को आश्वस्त किया की घटना की जांच कराने के उपरांत जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ नियमानुसार की जाएगी कारवाई। वही हरसौली तहसीलदार वीरेन्द्र सेन को स्कूल के जिन कमरों में मरम्मत कार्य किया जा रहा है। उनमें बच्चों को नहीं बैठाया जाए इसका विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश।इस दौरान एसडीएम कोटकासिम के साथ हरसौली तहसीलदार वीरेन्द्र सेन, हल्का पटवारी सत्येंद्र सोनी मौजूद रहे।
खैरथल तिजारा से मनीष शर्मा कि रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Alwar//ससुराल पक्ष ने महिला को छत से धक्का देकर जान से मार डाला।