Jaipur// जयपुर के कालवाड़ थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Jaipur//पुलिस ने ग्रामीण थाना सांभर हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार,दो विधी विरुद्ध संघर्षरत बालक निरुद्ध, हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की
Jaipur//हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर पुलिस थाना सांभर, जोबनेर,मारोट, नावां, डीडवाना और कुचामन के कुल 12 स्थाई वारंटों में काफी समय से फरार चल रहा था , कालवाड़ थाना अधिकारी कविता शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा वाहन चोर और नकबजनो पर निगरानी रखी गई, टीम को गुप्त सूचनाओं व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश की गई, तलाशी के दौरान हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर सरदार उर्फ बलराम को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर से तीन मोटरसाइकिल को बरामद कि गयी , हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर के विरुद्ध लूट,नकबजनी, बलात्कार और चोरी के 16 प्रकरण दर्ज है
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Tonk//निवाई में यूडीएच मंत्री और पीएचईडी मंत्री ने किया 6 करोड़ के सामुदायिक केन्द्रों का लोकार्पण