Jaipur// जयपुर पुलिस ने नकबजनी शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार

जयपुर के बिंदायका थाना पुलिस की कार्रवाई, सुनें मकानों में नकबजनी करने वाला शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार, चोरी किया हुआ माल (आभूषण व नगदी) व वारदात में प्रयुक्त वाहन ओटों रिक्शा को पुलिस ने बरामद किया, बिंदायका पुलिस थाना अधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा आस पास लगें सीसीटीवी कैमरे फुटेज चैक करते हुए,
संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी जुटाकर वांछित आरोपी हरज्ञान सैनी को गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ माल , आभूषण , नगदी और प्रयुक्त वाहन आटों रिक्शा को बरामद किया , गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है
जयपुर से जयपाल सिंह राठौड़ की रिपोर्ट