Banswara// बांसवाड़ा पुलिस ने 493 स्थान पर मारा छापा , 276 अपराधी को किया गिरफ्तार

बांसवाड़ा जिला पुलिस ने 2 दिन की कार्रवाई में 276 अपराधी को किया गिरफ्तार , एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश में जिले के समस्त sho के सुपरवाइजर में करवाई कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया
बता दे की जिले में 68 टीमों का गठन कर 292 पुलिसकर्मियों द्वारा 493 स्थान पर छापेमारी की गई , छापेमारी में कुल 276 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया ,
जिसमें आर्मी एक्ट के 22, एनडीपीएस के 17 हत्या व हत्या के प्रयास,लूट डकैती आंदी के 6, स्थाई वारंटी 23 , ni एक्ट के 3,वांछित अपराधी एक, गिरफ्तारी वारंटी 78, इनामी अपराधी दो, सामान्य प्रकरण के वंचित 12, और धारा 129, 170 में 131 को गिरफ्तार किया गया
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट