Banswara// नाबालिग के साथ गैंगरेप सर्व समाज ने जताया आक्रोश, sdm को सौंपा ज्ञापन

बांसवाड़ा जिले के कलिंजरा थाना क्षेत्र मे नाबालिग के साथ हुआ था गेंग रेप, 6 फरवरी को नाबालिग दुकान से सामान लेकर जा रही थी उसी समय तीन युवकों नें नाबालिग का अपहरण कर गेंग रेप किया इस मामले के बाद दुष्कर्म को लेकर सर्व समाज ने आक्रोश जताया , समाज ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाही को लेकर बागीदोरा sdm को दिया ज्ञापन
कलिंजरा मे नाबालिग बालिका के साथ समुदाय विशेष के असामाजिक तत्वों के द्वारा गैंग रेप किये जाने के विरोध में, पिता को न्याय दिलाने एवं भविष्य में ऐसे अपराधो की पुनरावृति रोकने हेतु प्रशासन को उचित कार्यवाही करने दोषीयों को कठोर सजा दिलाने हेतु उपखण्ड अधिकारी को हिन्दू समाज की और से ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में हिन्दू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक विधि आयाम के एडवोकेट पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, हिन्दू जागरण मंच के कुलदीप पासवान, बजरंग दल के निलेश पाटीदार, गौपाल पाटीदार, चिराग पाटीदार,कल्पेश वाल्मिकी, नारैंग पटेल, कपील पाटीदार,गौरव पाटीदार,आमरेंग, दीपक पाटीदार, केरेंग,संजू भलोत,विवेक सुथार, निलेश पाटीदार, पराग पाटीदार, निखिल जोशी,राजेन्द्र पाटीदार,कन्हैयालालरावल, जगदीश,रमेश,सूरज माली,कमलेश,हेमन्त,लोकेश,योगेश पाटीदार,नरेश कटारा,धनपाल,किशोर,रणछोड और अन्य लोग उपस्थित रहे
बांसवाड़ा से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट