Bikaner// अस्पताल मोर्चरी पर धरना, करंट की चपेट में आने से हुई थी युवक की मौत, पूर्व विधायक सहित स्थानीय नेता भी जुटे धरने में

बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ उप जिला अस्पताल का मामला, गुरुवार रात गांव सातलेरा के पास हुए एक हादसे में बिग्गा निवासी नानूराम मेघवाल की हुई थी मौत, मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने के लिए स्थानीय नेताओं सहित लोग उपजिला अस्पताल की मोर्चरी के आगे बैठे धरने पर, पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया, कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा, युवा नेता डॉ. विवेक माचरा, कांग्रेस युवा नेता हरिराम बाना, सहीराम भुवाल, गिरधारी लाल जाखड़, मालाराम शर्मा सहित सैकड़ों किसान एवं ग्रामीण धरने में शामिल, मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर की जा रही नारेबाजी व प्रदर्शन, कानून व्यवस्था को लेकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस सजग, थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी खुद पुलिस दल के साथ मौके पर, दरअसल, सातलेरा के पास दो गाड़ियों की भिड़ंत के बाद दौड़ता हुआ श्रमिक नानूनराम आ गया था हाई वोल्टेज करंट की चपेट में, मौके पर हुई थी दर्दनाक मौत
बीकानेर से शिव तावनिया की रिपोर्ट
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/