TONK // टोंक जिले में 19 केंद्रों पर आयोजित हुई कांस्टेबल परीक्षा, 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल

टोंक जिले में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रविवार से दो पारियों में शुरू हुई। जिसके लिए शान्ति पूर्ण परीक्षा सम्पन्न होने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने परीक्षा पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों की पुलिस लाईन सभागार में बेठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे मीना ने बताया कि जिले में 19 परीक्षा केंद्र बनाए गये जिनमें 17 टोंक मुख्यालय पर व दो केन्द्र निवाई में बनाये गये है। उन्होंने बताया कि परीक्षा दो पारियों में आयोजित की गई जिनमें 15हजार परीक्षार्थी परीक्षा में बेठने के लिए पंजीकृत हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थीयों के लिए ड्रेस कोड पुरुष के लिए पेंट पायजामा व आधी आस्तीन की शर्ट व महिला परीक्षार्थीयों के लिए सलवार सूट,साड़ी या कुर्ता होने पर ही प्रवेश दिया जाने के लियै गये थे आदेश । पुलिस ने सभी को ड्रेस कोड की सख्ती से कराई गई पालना वहीं परीक्षा को लेकर पुलिस की माकुल व्यवस्था रही।
परीक्षा को लेकर टोंक मुख्यालय के केन्द्रीय बस स्टैंड पर परीक्षार्थीयों की काफी भीड़ रही। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पहली पारी से परीक्षा देकर आने वाले परीक्षार्थीयों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए पुलिस के कर्मचारियों द्वारा लम्बी लम्बी कतार लगा कर बसों में बैठाते नजर आए जिससे काफी भीड़ होने के बावजूद भी बस स्टैंड पर व्यवस्थाएं सुचारू रही। साथ ही रोडवेज प्रशासन द्वारा अलग से बसो को लगाकर परीक्षार्थीयों को अपने अपने गंतव्य स्थान पर भिजवाया गया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
BARAN // कवाई में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला, पीएम मोदी के आदर्शों से प्रेरित अभियान