TONK // टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने अधिकारियों को दिया निर्देश – परिवादियों की समस्याओं का हो शीघ्र समाधान

टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी अधिकारी एवं कार्मिक परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। जिला कलेक्टर ने माह के तीसरे गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न उपखण्डों एवं ग्राम पंचायतों से आए परिवादियों की समस्याआंे को सुना। साथ ही जिला अधिकारियांे एवं वीसी से जुड़े ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

इस दौरान देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर मौजूद रहे।जनसुनवाई में टोंक के धन्नातलाई निवासी अजीज एवं सलमा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, उपखण्ड देवली के कंवरपुरा निवासी कमलेश वैष्णव, टोंक की शबाना, नगरफोर्ट के ग्राम भोजपुरा के माधोलाल एवं ग्राम गुराई की सरिता ने अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। तहसील टोंक के शुक्लपुरा निवासी रामावतार ने सीमाज्ञान कराने, पीपलू के सूरजमल ने म्यूटेशन खुलवाने, डाबरकलां की मोहिनी ने पेंशन दिलवाने, मेंहदीबाग टोंक निवासी कन्हेया लाल ने सीवरेज चेम्बर ठीक कराने, ग्राम लाम्बाकलां के छीतर लाल ने फसल खराब का मुआवजा दिलाने की समस्याओं का निराकरण करने को लेकर शिकायत दी।
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर को टोंक निवासी अनु ने छात्रवृति का लाभ दिलाने, ग्राम घांस के रामनिवास ने पेयजल समस्या, टोंक के सूरज मीणा ने एरियर बिल का भुगतान कराने, टोंक के राहुल ने आवारा जानवरो से निजात दिलाने जैसी समस्याओं के बारे में बताया। जिला कलेक्टर ने सभी परिवादियों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इनका निस्तारण करने के निर्देश दिए।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट
TONK// सभी तीर्थयात्रियों ने सम्मेद शिखर जी पर्वत की सामूहिक चरण वंदना की