TONK // उपखंड अधिकारी टोंक के आश्वासन के बाद किसानों ने कलेक्टर परिसर छोड़ा

टोंक ज़िला मुख्यालय में किसानों ने डीएपी उर्वरक वितरण में गड़बड़ी के विरोध में कलेक्टर कार्यालय घेराव किया। किसान महापंचायत के युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी और जिला अध्यक्ष गोपी लाल डोड़वाड़ी के नेतृत्व में 127 किसानों सहित आसपास के 31 गांवों के लोग शामिल हुए।
वही इफको ई-बाजार लि. टोंक के नाम से संचालित खाद-बीज की दुकान पर एक ही दुकानदार को अत्यधिक मात्रा में 3500 बैग डीएपी उपलब्ध कराने से किसानों की भीड़ ज़िला मुख्यालय पर जुट गई। यदि यह डीएपी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में वितरित किया जाता, तो भीड़ नहीं लगती। किसानों का आरोप है कि दुकानदार ने किसानों को जबरदस्ती नैनों यूरिया और डीएपी देना शुरू कर दिया।

विरोध करने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने टोकन सुविधा लागू कराई, लेकिन वितरण में लगातार अड़चनें आईं। पांच किसानों को जानबूझकर टोकन होने के बावजूद डीएपी नहीं दिया गया। किसान महापंचायत के नेताओं ने कृषि विभाग के सहायक निदेशक और संयुक्त निदेशक से फ़ोन के माध्यम से डीएपी उपलब्ध कराने की मांग की।

आदेश जारी होने के बावजूद इफको ई-बाजार लि. टोंक ने पालन नहीं किया। इसके बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया और अगले दिन जिला कलेक्टर कार्यालय तक मार्च कर कड़ी नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने नालियों में नैनों डीएपी और यूरिया के बोतलों में तरल पदार्थ डालकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। उपखंड अधिकारी टोंक ने किसानों को डीएपी दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों ने कलेक्टर परिसर खाली किया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
टोंक से अशोक शर्मा की रिपोर्ट।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/?hl=en
TONK // प्रभु भक्ति से जीवन में सुख और शांति
JAIPUR // जयपुर पुलिस का खुलासा, बजाज नगर लूट और चैन स्नैचिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार