SAWAI MADHOPUR // सवाई माधोपुर में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

SAWAI MADHOPUR

SAWAI MADHOPUR // खंडार के गांवों में चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन ने ग्रामीणों को सतर्क किया

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

सवाई माधोपुर में खण्डार के बहरावंडा खुर्द कस्बे से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पालीघाट से होकर बह रही चंबल नदी का जलस्तर बढ़ गया है।जिसके कारण चम्बल नदी के समीपवर्ती गांवों के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। चंबल नदी का जलस्तर चेतावनी लेवल 197.200 एमएम पर पहुंच गया हालांकि 4 बजे बाद पानी का जलस्तर में कमी दर्ज की गई।यदि कोटा बैराज से पानी की निकासी होती है।तो यहां आस पास के गांवों में खतरा उत्पन्न हो सकता है।

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

खंडार प्रशासन को सूचना मिलते ही खंडार एसडीएम ज्योत्सना खेड़ा व खंडार तहसीलदार पुष्कर सिंह खंडार थाना, चौकी बहरावंडा पुलिस कर्मी चम्बल नदी पालीघाट पर जायजा लेने के लिए पहुंचे ओर पानी के जलस्तर को लेकर चर्चा की। उसके बाद प्रशासन चम्बल नदी के निकटवर्ती गांवों में ग्रामीणों को जागरूक करने उद्देश्य से पहुंचा और ग्रामीणों से भी पानी के निकट नहीं जाने की अपील की।खंडार तहसीलदार पुष्कर सिंह ने बताया कि चम्बल नदी के निकटवर्ती गांवों में सुरक्षा की दृष्टि से पानी भराव क्षमता वाले गांवों में पटवारी, गिरदावर को मौके पर रहने व ग्रामीणों को सूचित करने तथा पल पल की अपडेट प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देशित किया गया।

SAWAI MADHOPUR
SAWAI MADHOPUR

2 दर्जन गांवों से अलर्ट रहने कि की अपील : चंबल नदी के बढ़ते जलस्तर को देखकर खंडार एसडीएम ज्योत्सना खेड़ा व तहसीलदार पुष्कर सिंह ने चंबल नदी के निकटवर्ती गांव सेंवती खुर्द, पाली, धर्मपुरी, मीना खेड़ी, बौहना, सोनकच्छ, नरोड़ा, अनियाला, बड़वास, सेंवती कलां, बागौरा, मदपुरी, बिंजारी, खिरखड़ी, अजीतपुरा, धीरौली, नरवला, जयलालपुरा, निचला क्यारदा आदि गांवों के ग्रामीणों को जागरूक रहने और प्रशासन को अवगत कराने की अपील की है।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

सवाई माधोपुर से बृजेश त्रिवेदी की रिपोर्ट

SAWAI MADHOPUR // सवाई माधोपुर में जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का हवाई और ट्रैक्टर निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *