RAJSAMAND // सहयोग से मृतका के परिवार को मिली आर्थिक मदद

राजसमंद जिले में आशा सहयोगिनियों ने मानवीय उदाहरण पेश किया है। कांकरोली के मोही पुलिया में बाइक बह जाने से आशा सहयोगिनी निर्मला देवी की मौत हो गई थी, जिससे उनके परिवार पर आर्थिक संकट खड़ा हो गया।

ऐसे समय में आशा सहयोगिनी संगठन की जिलाध्यक्ष मीना दवे की पहल पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और आशा सहयोगिनियों ने आपस में राशि जुटाकर 1 लाख 61 हजार रुपये का चेक मृतका के परिजनों को सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल राजियावास गांव पहुंचा और परिवार को आर्थिक सहायता के साथ जीवनभर सहयोग का भरोसा दिलाया। वर्षों से कम मानदेय पर सेवा दे रही आशा सहयोगिनियों को भले ही सरकारी सुविधाएं नहीं मिल रही हों, लेकिन इस पहल ने आपसी एकजुटता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
राजसमंद से पूजा गुर्जर की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/thechanakyatvrajasthan15/
SAWAI-MADHOPUR // सवाई माधोपुर जिले का गौरव बढ़ा
BANSWARA // बांसवाड़ा में रहस्य गहराया