Rajasthan// बालोतरा आज बंद, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन-समाज

बालोतरा हत्याकांड का आज तीसरा दिन है पुलिस आरोपी हर्षदान चारण को पकड़ने में पूरी तरह से विफल है। इसलिए आज पूरा बालोतरा बंद है।
बालोतरा हत्याकांड का आज गुरुवार 12 दिसम्बर को तीसरा दिन है। बालोतरा में विशनाराम मेघवाल की 10 दिसंबर को मामली कहासुनी में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस आरोपी हर्षदान चारण को पकड़ने में पूरी तरह से विफल है। इसलिए आज पूरा बालोतरा बंद है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस ने आरोपी का फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी हैं। पर परिजन व सर्व समाज के लोग आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। बुधवार को भी बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध-प्रदर्शन के बाद मौन जुलूस निकाल कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
परिजन और प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उदयपुर प्रकरण में जितनी राज्य सरकार ने मृतक के परिवार की मदद की थी, उतनी ही मदद की जाए। बालोतरा बंद का मिलाजुला असर नजर आ रहा है। धरना स्थल पर अभी भी लोग जमा हैं।
rajasthan
पूरे 36 कौम के लोगों में घटना को लेकर रोष है। जिला पुलिस अधीक्षक ने 12 टीम लगाने की बात बताते हुए शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर ने प्रावधानों के अनुसार मुआवजा देने की बात कहते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करवाने की बात कही।जिला कलक्टर ने उनके प्रस्ताव को सरकार को भिजवाने, प्रयास करने की बात कही। दोनों ही मुद्दों पर सहमति नहीं बनने पर गुरुवार को बालोतरा बंद रखने का निर्णय लिया। पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल, तोलाराम चौहान ने बताया कि सभी की सहमति से गुरुवार को बालोतरा बंद का निर्णय लिया है। प्रशासन, पुलिस को इसकी सूचना दी है।
पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने बताया कि बुधवार को जयपुर में सीएम भजनलाल से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री भजनलाल ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के निर्देश दिए।
https://chanakyanewsindiarajasthan.com/
https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
Rajasthan// पेट्रोल पंप पर हुए झगड़े का बदला, दो युवकों ने मशीन के पास आग लगाकर हुए फरार
Banswara// प्रदर्शन करने जा रहे थे BAP विधायक, बॉर्डर पर पुलिस ने रोका
Rajasthan// CM काफिले के एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले ASI का शव लेने से परिजनों का इनकार
Jaipur// हवा महल से भाजपा विधायक बोले – देश को किसी और से नहीं बल्कि राहुल गांधी से ही खतरा है
Rajasthan// बालोतरा में दिनदहाड़े दलित युवक की हत्या पर कांग्रेस नेताओ ने भजनलाल सरकार को घेरा