Rajasthan; धर्मांतरण कानून पर गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

rajasthan

Rajasthan//धर्मांतरण कानून पर गोविंद सिंह डोटासरा का बयान

rajasthan
rajasthan

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा अपने नवलगढ़ रोड, सीकर आवास पर आए। उन्होंने यहां सुबह कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात की। इ इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा कि धर्मांतरण कानून के नाम पर BJP हिंदू मुस्लिम करके केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है। जिस आरएसएस के कंधे पर बैठकर भाजपा सत्ता में पहुंची है। उसी संगठन के मोहन भागवत की बात नहीं मान रहे हैं।

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार का 1 साल पूरा हो चुका है। 1 साल में जनप्रतिनिधियों और जनता के कामों की उपेक्षा हो रही है। सबको पता था कि नवंबर महीने में 59 के लगभग नगर निकाय के चुनाव होने थे। चुनाव के लिए वोटर लिस्ट बनाना,आरक्षण की व्यवस्था करना सहित तमाम काम करने थे लेकिन वह हाथ पैर हाथ धरे बैठे रहे क्योंकि उनकी मंशा खराब थी। अब 17 जनवरी को पंचायतीराज के प्रथम फेज के चुनाव का समय हो चुका है। लेकिन उसके लिए भी कोई काम नहीं हुआ है।

rajasthan

इसका मायना साफ है कि यह प्रशासक लगाकर जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को वंचित करना चाहते हैं। यह ब्यूरोक्रेसी से सरकार चलाना चाहते हैं, यही गुजरात मॉडल है कि ब्यूरोक्रेसी ही सरकार चला रही है, जनप्रतिनिधि सरकार नहीं चला रहे हैं। आज न मंत्री और न मुख्यमंत्री की चल रही है और न विधायक की चल रही है। केंद्र से जो पैसे आ गए वह ग्राम पंचायत और पंचायत समिति के खातों में डाल नहीं रहे हैं। हजारों करोड़ रुपए इन्होंने दूसरे कामों में खर्च कर दिए। यह पंचायतीराज और नगरीय निकाय को कमजोर करना चाहते हैं, यह जनप्रतिनिधियों का अपमान है। यह सरकार चला कौन रहा है अभी तक यही नहीं पता।

डोटासरा ने कहा कि मोहन भागवत ने यह कहा है कि राम मंदिर के अलावा रोजाना मस्जिदों में शिवलिंग ढूंढने की बातें कर रहे हैं, यह बहुत गलत है। हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। यह चीजें देश में अराजकता फैलाने वाली है। लेकिन उनकी बात को भी बीजेपी नहीं मान रही है। इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि जिस RSS के कंधों पर सवारी करके सत्ता तक पहुंचे हैं,उसी संगठन के मोहन भागवत की बात नहीं मान रहे हैं।धर्मांतरण कानून पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि यह कानून पास नहीं होगा। हर चीज के लिए कानून पहले से मौजूद है। संविधान में व्यवस्था है और पहले से कानून भी है।

लेकिन वह नहीं करके केवल जनता का मुद्दों से ध्यान डायवर्ट करने के लिए ऐसी चीजें लेकर आते हैं। जब वसुंधरा थी तो वह भी कानून लेकर आई,उसका क्या हश्र हुआ। अब दोबारा उस मुद्दे को पुनर्जीवित करके हिंदू-मुस्लिम करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। जब विधानसभा में वह चीज आएगी तो वहां हम अपनी बात रखेंगे।

https://www.instagram.com/chanakyanewsindialivetv/?hl=en

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/24x7Now

https://chanakyanewsindiarajasthan.com/

https://www.chankyanewsindia.com/

Rajasthan; 5 हजार क्‍विंटल गेहूं गब‍न करने का आरोप 11 राशन डीलरों की संपत्‍ति‍ होगी कुर्क

Rajasthan; महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजमेर पहुंचे

Rajasthan; जयपुर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती स्थगित, हड़ताल पर लगा ब्रेक

Rajasthan; राइजिंग राजस्थान से होगी पर्यटकों की भरमार चमकेगा राजस्थान दमकेंगे राजस्थानी

Rajasthan; दौसा में बीजेपी हार के बाद कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा ने दिया बयान

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *