PALI // पाली जिले में ऑपरेशन भौकाल 2 के तहत देसूरी पुलिस की तीसरी बड़ी सफलता, भारी मात्रा में डोडा पोस्त जब्त

पाली जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट द्वारा पता चला की अवैध पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे स्तरीय विशेष अभियान भौकाल 2 के तहत कार्यवाही करते हुए बाली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा व वृताधिकारी राजेश यादव के सुपरविजन में देसूरी थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित मय टीम द्वारा देसूरी हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान वारभुजा राजसमंद की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार चालक द्वारा पुलिस नाकाबन्दी देखकर तुरंत वाहन को वापस देसूरी नाल चारभुजा की तरफ तेज गति से भगाया।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
जिस पर वाहन संदिग्ध प्रतित होने पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन का पीछा कर अपने कौशल का उपयोग करते हुए वाहन को दस्तयाब कर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से 24 कट्टो में 80 किलो 970 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर मुल्जिम बंशीलाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मुजरिम के विरूद्ध NDPS एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
पाली से नथाराम बोराणा की रिपोर्ट
BANSWARA // NDPS एक्ट में 2 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई