KUSHALGARH// 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में जन आंदोलन रैली निकाली। रैली से पहले पीपली चौराहे पर आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों जगह असफल रही हैं। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और अस्पतालों में मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है। वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ता अब्दुल गफ्फार ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए विद्यालयों की मरम्मत न होने के कारण दीवारें और छतें गिरने की स्थिति में हैं। युवा नेता रोहित खड़िया ने बताया कि किसानों को महंगे भाव में खाद खरीदनी पड़ती है और सरकारी अधिकारियों की अनुपस्थिति से आम जनता को अपने समस्याओं का सामना अकेले करना पड़ता है।
आम सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली और वहां धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के रीडर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न होना, सरकारी स्कूलों की जर्जर हालत, अस्पतालों में उचित इलाज का अभाव, नरेगा भुगतान में देरी और क्षेत्र में गिरदावरी की मांग शामिल थी।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता रजनीकांत खबरिया, विजय खड़िया, लक्ष्मण दामा, कैलाश पटेल, सोहनलाल कटारा, भूर्जी मईडा, हितेश रावत, कलावती ठाकुर, निर्मला और सचिन तलेसरा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
कुशलगढ़ से लीना ठाकुर की रिपोर्ट
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/reels/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
BANSWARA // एएनएम फर्जीवाड़ा, ट्रेनिंग सेंटर संचालक गिरफ्तार