DUNGARPUR // माही का पानी हर गांव तक पहुंचे: किसान संघ

DUNGARPUR

DUNGARPUR // डूंगरपुर में किसान संघ ने विधायक, पूर्व सांसद व प्रत्याशियों को सौंपा ज्ञापन, माही डेम का पानी हर गांव तक पहुँचाने की रखी मांग

DUNGARPUR
DUNGARPUR

भारतीय किसान संघ जिला डूंगरपुर के पदाधिकारी चित्तौड़ प्रांत के मंत्री दिनेश अंबाडा, संभाग संरक्षक देवेंग जेठाना, जिला अध्यक्ष गोविंदराम पाटीदार एवं चिखली तहसील अध्यक्ष दिलीप सिंह , सागवाड़ा, अध्यक्ष रतनजी, कोषाध्यक्ष लालशंकर बिजावाडा, गलियाकोट तहसील अध्यक्ष लल्लु राम बिजोला, कार्यकारिणी पदाधिकारी गोकुल सुरपुर,नाथू, नंगजी डेंचा की एक जिला टीम ने आज सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व सुशील कटारा एवं डूंगरपुर भाजपा प्रत्याशी बंसीलाल कटारा को उनके निवास पर उनके साथ चर्चा कर।

DUNGARPUR
DUNGARPUR

राजस्थान सरकार तक पूरे जिले के किसानों की मांग पहुंचाने के साथ विधान सभा व लोकसभा में मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाने के लिए ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि राजस्थान सरकार एवं केंद्र सरकार डूंगरपुर जिले की चिखली, गलियाकोट सागवाड़ा ओबरी गलियाकोट सीमलवाड़ा जोतरी आसपुर साबला दोवड़ा बिछीवाड़ा डूंगरपुर जिले की सभी तहसीलों के प्रत्येक गांव तक किसानों के खेतों की सिंचाई व आम जनता को पीने के लिए माही डेम का नहर व लिपट एरिकेशन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए। उसके बाद ही माही का पानी उदयपुर, सिरोही, जालोर, पाली ले जाने का प्लान किया जाए।

उसके साथ भारतीय किसान संघ जिला डूंगरपुर की सरकार से आग्रह है कि किसानों की इस मांग पर कोई ठोस कदम उठाया जाए। अन्यथा आने वाले दिनों में डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर पूरे जिले के किसानों व भारतीय किसान संघ के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

डूंगरपुर से निशांत ढिंढोर की रिपोर्ट

BARAN // बारां में शिवसेना व्यायामशाला की तिरंगा रैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *