DUNGARPUR // सागवाड़ा में रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस का भव्य जुलूस

DUNGARPUR

DUNGARPUR // आदिवासी संस्कृति की झलक के साथ सड़कों पर उतरा समाज, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाई शोभा

DUNGARPUR
DUNGARPUR

सागवाड़ा में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस धूम धाम से मनाया।एकलव्य भील सेवा संस्थान आदिवासी समाज सागवाड़ा ने शनिवार को सामाजिक रूप से समाज के अध्यक्ष महिपाल अहारी के सानिध्य में मनाया।अध्यक्ष अहारी ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 9 बजे से लोहारिया तालाब स्थित वाल्मीकि ऋषि मंदिर प्रांगण से जुलूस के रूप में शुरू हुआ जिसमें प्रति मोहल्ले से जाकी के रूप में सागवाड़ा संस्थापक भील राजा हागीया डेंडोर, काली बाई कलासुआ, संगा भाई खाट, टांटिया मामा, भगवान बिरसा मुंडा सहित आदिवासी संस्कृति की झलक दिखाते हुए मनमोहक झाकियां तैयार की गई थी।

DUNGARPUR
DUNGARPUR

जुलूस परमारवाड़ा, कटारवाडा, डेंडोरवाडा, उपलचौक, मांडवी चौक बैंक तिराहा, गोल चौराहा होते हुए तहसील कार्यालय के पीछे वाल्मीकि ऋषि मंदिर परिसर पहुंच कर संस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में बदला जहां नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें एकल नृत्य , सामूहिक नृत्य, कविता, नाटक सहित कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान की तरफ से वर वधु की शादी का सम्पूर्ण खर्च उठाने की जानकारी निशांत डेंडोर द्वारा दी गई। इस दौरान समाज की वर्तमान कार्यकारिणी , सलाहकार समिति ओर समाजजन मौजूद रहे। संचालन निशांत डेंडोर और जितेंद्र अहारी ने किया। आभार पूर्व समाज अध्यक्ष मोहनलाल भागोरा ने व्यक्त किया।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

डुंगरपुर से निशांत डेंडोर की रिपोर्ट

BARAN // वृद्ध आश्रम में मनाया रक्षाबंधन, बुजुर्गों संग बंधा अपनापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *