BIKANER // जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि का खाजूवाला दौरा, किए अहम निरीक्षण

BIKANER

BIKANER // खाजूवाला में कलेक्टर ने पुलिस थाना, उपखंड कार्यालय और पंचायत समिति का किया वार्षिक निरीक्षण

BIKANER
BIKANER

बीकानेर, में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि बुधवार को खाजूवाला उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहीं। उन्होंने पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल के साथ खाजूवाला पुलिस थाना, उपखंड अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति तथा नगर पालिका का वार्षिक निरीक्षण किया। पुलिस थाने पहुंचने पर जिला कलेक्टर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिला कलेक्टर ने यहां परेड, भवन, मैस तथा रिकॉर्ड कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा सीमांत क्षेत्र के पुलिसकर्मी अतिरिक्त सतर्कता रखें।पुलिस द्वारा ‘अपराधियों में भय, आमजन में विश्वास’ की भावना से कार्य किया जाए। उन्होंने थाना भवन में आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए।

BIKANER
BIKANER

इस दौरान वृत्ताधिकारी पुलिस अमरजीत चावला तथा थानाधिकारी सुरेश कुमार मौजूद रहे।जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। आमजन के रोजमर्रा के कार्यों को समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए। कार्यालय में साफ-सफाई रखने तथा कार्मिकों को समय पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कर्मचारी पूर्ण मुस्तैदी से काम करें, जिससे आमजन को राहत मिल सके। उन्हें सामान्य कार्यों के लिए जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े।

जिला कलेक्टर ने जनसुनवाईयों के बारे में भी जाना। उन्होंने विभिन्न पत्रावलियों का निरीक्षण किया।पंचायत समिति के निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में पाठ्य पुस्तकें पाई जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को अविलंब आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। उन्होंने खाजूवाला नगर पालिका कार्यालय का दौरा किया तथा कहा कि नवसृजित नगर पालिका आमजन की अपेक्षा अनुसार तथा नियमसम्मत कार्य करें। उन्होंने गुल्लूवाली ग्राम पंचायत के चक 29 केजेडी और 1 एचडब्लूएम में झींगा मछली पालन कार्य का अवलोकन किया।

https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/

इसमें आने वाली व्यवहारिक परेशानियों के बारे में जाना एवं कार्य प्रणाली की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खेती के साथ पशुपालन, मुर्गी पालन अथवा मछली पालन जैसे कार्य करना जरूरी है, जिससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो सके। सरपंच देवीलाल लिंबा ने क्षेत्र में मत्स्य पालन का ऑफिस खोलने की आवश्यकता जताई।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356

https://x.com/rajsthan15735

बीकानेर से शिव शर्मा की रिपोर्ट

TONK // आचार्य वर्धमानसागर जी ने दिया आरोग्य और स्वाध्याय का संदेश

BIKANER // दंतौर में जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई, युवाओं को मिली लाइब्रेरी की सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *