BIKANER // प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 120 कृषि सखी और 7500 किसान तैयार

बीकानेर में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन के अवसर पर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र परिसर में सघन पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने प्राकृतिक खेती को स्वस्थ मृदा और समृद्ध किसान की दिशा में अहम कदम बताया। इस खेती पद्धति में पूरी तरह से रसायनमुक्त तकनीकों का इस्तेमाल होता है और यह स्थानीय संसाधनों पर आधारित होती है।

राज्य सरकार की योजना के अनुसार बीकानेर में 60 क्लस्टर चिन्हित किए गए हैं, जिनमें 7500 किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा जाएगा। हर क्लस्टर में 2 कृषि सखियों को चयनित किया गया है। पहले बैच में चयनित 60 कृषि सखियों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उन्हें हर माह ₹5,000 मानदेय और मोबाइल के लिए ₹4,000 एकमुश्त राशि दी जाएगी। 6 बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर्स की भी स्थापना की जाएगी। कार्यक्रम में डॉ. भगवती, मुकेश गहलोत, रामनिवास गोदारा समेत विभागीय अधिकारी और नवाचारी किसान उपस्थित रहे। चयनित सखियों को सम्मानित भी किया गया।
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवनिया की रिपोर्ट
CHITTORGARH // चित्तौड़गढ़ में युवक की हत्या कर राख तालाब में फेंकी, 6 आरोपी गिरफ्तार