BIKANER// भारतमाला पर ढाबे पर खड़े ट्रकों का अब होगा ऑनलाइन चालान

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने एनएचएआई अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जैसलमेर रोड़ पर हुए अतिक्रमण एनएचएआई के अधिकारी आगामी शनिवार-रविवार को हर हाल में हटाएंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवा दिया जाएगा। नगर निगम के अधिकारी भी अतिक्रमण हटाने के दौरान साथ रहेंगे। जिला कलेक्टर ने कहा कि अगर एनएचएआई के अधिकारी इस कार्य में कोताही बरतेंगे, तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि अतिक्रमण के चलते रोड़ पर एक्सीडेंट हो रहे हैं। इसे किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
बैठक में एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बीकानेर से हनुमानगढ़ के बीच भारतमाला पर रोड़ के दोनों ओर खेतों में बने ढाबों पर ट्रकों के सड़क पर ही रुकने और पार्किंग करने को लेकर होने वाले एक्सीडेंट की बात उठाई तो एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि भारतमाला पर लगे कैमरे जल्द ही शुरू होने वाले हैं।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि पीबीएम के आगे अनावश्यक बाहन खडे होते हैं साथ ही कई ढाबे भी हैं। उन्होने निगम अधिकारियों को इस रोड़ पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।बैठक में एसपी कावेन्द्र साग सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakya_news_india_rajasthan/
TONK// सचिन पायलट धन्ना तलाई ड्रेनेज सिस्टम का शिलान्यास करने के लिए पहुँचे धन्ना तलाई।