BIKANER // बीकानेर में ‘वंदे गंगा, जल स्वावलंबन’ अभियान ने पकड़ी रफ्तार: नए कार्यों की शुरुआत, ग्रामीणों में जागरूकता

वंदे गंगा, जल स्वावलंबन जन अभियान के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत पूर्ण कार्यों का अवलोकन तथा नए कार्यों को शुरू किया गया।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता भूप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रहे ‘वंदे गंगा, जल स्वावलंबन जल अभियान’ के तहत मंगलवार को जिले भर में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बनाए कार्यों के अवलोकन का सघन अभियान चलाया गया। इसके तहत खाजूवाला के खारवाली और चार एडब्लूएम, बज्जू खालसा के बज्जू तेजपुरा, कोलायत के खिंदासर और गोविंदसर, पांचू के पारवा और जाँगलू में पौधारोपण कार्यों का अवलोकन और नए कार्यों को प्रारंभ करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान ग्रामीणों को जल के सदुपयोग के संबंध में जागरूक किया गया। वहीं आगामी दिनों में होने वाले पौधारोपण की तैयारियों की समीक्षा की गई।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से जोगेंद्र इंदलिया की रिपोर्ट