BIKANER // बीकानेर पुलिस ने दो वर्ष से वांछित NDPS आरोपी अशोक डूडी को जसरासर से किया गिरफ्तार, कई थानों में दर्ज हैं मामले

बीकानेर के जसरासर में महानिरीक्षक ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्रसिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर कैलाश सिंह सांदू के निर्देशानुसार व वृत्ताधिकारी वृत्त नोखा हिमांशु शर्मा के निकट सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा NDPS एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर द्वारा अशोक कुमार डूडी, पुत्र आईदान राम डूडी, उम्र 41 वर्ष निवासी साधुणा, पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर को दस्तयाब कर दिनांक 2 जून को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
अग्रिम अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त अन्य कई थानो में ही NDPS के प्रकरणों में वांछित है। गठित टीम थानाधिकारी संदीप कुमार, कास्टेबल सुमित कुमार, बलवान आदि थे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
बीकानेर से शिव तवानिया की रिपोर्ट
BIKANER // राज्यपाल बोले– बीकानेर युनिवर्सिटी को फिर से मजबूत करने की जरूरत