Bharthpur//भरतपुर शहर में जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत बैंक से लोन दिलाने का झांसा देकर एक दर्जन से अधिक लोगो के साथ लाखो की ठगी करने बाले दो शातिर बदमाशों को थाना मथुरागेट पुलिस ने उत्तरप्रदेश के आगरा एवं कानपुर से किया गिरफ्तार

Bharthpur//सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त शहर भरतपुर आईपीएस पंकज ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने लोगो को झांसे में लेने के लिये शहर में पोस्टर चिपका कर गुमराह करते अपने आप को भरतपुर के जिला उधोग केंद्र में कार्यरत बताया।
Bharthpur//गिरफ्तार बदमाशों के नाम 41 वर्षिय रविकुमार पुत्र सत्याराम जाटव व 46 वर्षिय सोनू उर्फ शैलेन्द्र पुत्र वहादुरसिंह जाटव निवासी 32/33 सुभाष नगर अलवतिया रोड शाहगंज आगरा थाना जगदीशपुरा बताये गये है।घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी को भी बरामद किया गया है। थानाधिकारी मदनलाल मीना के नेतृत्व मे सहायक उपनिरीक्षक हरगोपाल सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ कि गई कार्यवाही के संबंध में बताया
Bharthpur//गया कि बदमाशों के हाथों ठगी के शिकार शहर के करीब एक दर्जन से अधिक पीड़ितों ने आरोपियों से संपर्क किया जिनसे बदमाशों ने फाईल खर्चा के नाम पर 15-15 हजार रूपये लेकर बैंक में खाते खुलवा बैंक गारण्टी के नाम पर सभी से खातों में करीब 50-50 हजार रूपये डलवाये तथा सभी से एक-एक खाली हस्ताक्षर किया हुआ सैल्फ चैक ले लिया। बाद में बदमाशों ने इन खाली चैक में 48-48 व 49-49 हजार रूपये की राशि भरकर बैंक से पैसा निकाल लिया और अपने फोन बन्द कर लिये। बदमाशों ने इस प्रक्रिया के दौरान खुद के फोन पर पैसा नही लेकर आगरा में ईमित्र वाले का क्यूआर कोड भेजकर पैसे डलवाये जिससे कि पकड में नहीं आ सकें। पुलिस की इस कार्यवाही टीम में कांस्टेबल पवन कुमार 1739 व राकेश 581 भी शामिल रहे।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Tonk//टोंक। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी
Jaipur//जयपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए द्वारा कार्रवाई की जा रही है ।