Baran//मासूम गौरव सुमन के सर से उठा माता-पिता एवं बहन का का साया

Baran//मासूम बच्चे को क्या पता कि मेरी दुनिया ही उजड़ गई कार चालक ने बाइक सवार के मारी टक्कर मां बाप बेटी की मौत बेटे का चल रहा इलाज कार चालक ने उजाड़ी मायुम की जिंदगी
Baran//कवाई कस्बे में रविवार को करीबन 12:30 बजे करीबन कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाईवे 90 पर अदानी पावर प्लांट गेट के समीप कार चालक ने गलतसाईडसे वाहन चलाते हुए एक बाइक सवार के टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई सूचना पर स्थानीय थाना अधिकारी देवकरण जाट में पुलिस जाप्ता के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बारां के लिए रेफर कर दिया थानाधिकारी देवकरण जाट ने बताया कि अटरू उपखंड मुख्यालय के ग्राम कुंजेड निवासी बबलू सुमन उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी मीना सुमन 28 एवं बेटी गोरी बेटा गौरव को साथ लेकर बाईक से अपने ससुराल फुलबडौदा लगन के प्रोग्राम मैं जा रहा था जिसके नेशनल हाईवे 90 पर अदानी पावर प्लांट गेट के समीप कार चालक ने टक्कर मार दी
Baran//जिसमें बबलू सुमन की मौके पर ही मौत हो गई वह बाइक पर सवार पत्नी वह दोनों बच्चे गंभीर घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों मां बेटी बेटा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गंभीर हालत बनी होने के कारण जिला अस्पताल से कोटा के लिए रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान पत्नी मीना सुमन वह बेटी गोरी की मौत हो गई वही बेटा गौरव की भी नाजुक हालत बनी हुई है जिसका इलाज अभी चल रहा है
Baran//घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए
बारां से राजेश कुमार की रिपोर्ट
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566375107356
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Baran//कार्यालय के उद्घाटन के साथ रूपरेखा बनाकर दायित्व सौंपे
Baran//डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर भव्य समारोह आयोजित, दिव्यांगजनों को वितरित किए गए सहायक उपकरण