Baran//बारां जिला स्थापना दिवस पर दीपदान और महाआरती का आयोजन, स्काई लैंप और आतिशबाजी बनी आकर्षण का केंद्र

Baran//बारां जिले के 35वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शृंखला कार्यक्रमों के तहत मंगलवार संध्या को मनिहारा महादेव मंदिर परिसर में दीपदान और महाआरती का भव्य आयोजन किया गया।
Baran//जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित कर जिले की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए महाआरती में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान सैंकड़ों दीपों की रोशनी से मंदिर परिसर आलोकित हो उठा।कार्यक्रम में स्काई लैंप उड़ाई गई, जिससे आकाश नयनाभिराम दृश्य में तब्दील हो गया। इसके बाद रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Baran//इस आयोजन में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, श्रद्धालु एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।स्थापना दिवस के अंतर्गत जिलेभर में विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें आमजन की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है।
https://www.instagram.com/chanakyanewsindiaapnorajasthan/?hl=en
Baran//डा. अम्बेडकर जयंती पर मोठपुर मे रक्तदान शिविरका आयोजन
Tonk//टोंक। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी
Jaipur//जयपुर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जेडीए द्वारा कार्रवाई की जा रही है ।
Chithodgad//बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के कश्मोर ग्रामसभा मे बाल विवाह नही करवाने का लिया संकल्प